देश में दंगे कराना चाहती थीं भाजपा सरकारें - राज ठाकरे | Raj Thackeray Slams BJP

2019-09-20 0

मुंबई में 1993 में हुए बम विस्फोटों के दोषी याकूब मेमन को फांसी दिए जाने के मामले में भाजपा पर हमला करते हुए मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने आरोप लगाया कि केन्द्र और राज्यों की भाजपा नीत सरकारें चाहती थीं कि देश में दंगे हो जाएं। राज ठाकरे ने कहा, 'याकूब मेमन एक आतंकवादी था, लेकिन उसकी फांसी को केन्द्र और राज्य सरकार ने ड्रामा बना डाला। इस देशद्रोही, जिसने कई लोगों की जान ली, के फांसी से पहले और बाद के घटनाक्रम को देखें तो, मुझे एसा लगता है कि दोनों सरकारें चाहती थीं कि देश में दंगें हो जाएं। उन्होंने कहा, 'याकूब की फांसी के दिन, अखबारों ने इस देशद्रोही की कई तस्वीरें छापीं, जबकि एपीजे अब्दुल कलाम जैसे राष्ट्रभक्त की तस्वीरें बिरले ही देखने को मिलीं।'